जोधपुर. एसीबी ने जिले के सरपंच को साढ़े चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामले का सत्यापन करने पहुंचे एसीबी टीम के अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है.
मामले की जानकारी देते हुए एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी ने बताया कि परिवादी अमृतलाल बोराणा ने तनावड़ा ग्राम में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री लगाने के लिए ऋण का आवेदन किया था. लोन पास करने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से एनओसी की आवश्यता थी. एनओसी बनाने के लिए गांव के सरपंच सुखाराम ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिसकी शिकायत अमृतलाल ने एसीबी से की थी. शुक्रवार परिवादी की शिकायत का सत्यापन करने पहुंचे एसीबी के अधिकारियों ने सरपंच सुखाराम को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.