बिलाड़ा (जोधपुर).जिले के बिलाड़ा पीपाड़ कस्बे में शुक्रवार को नगर पालिका चुनाव के लिए बंपर वोटिंग हुई. मतदाता बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकले और मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आईं. इस दौरान कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंस की पालना के सारे दावे हवा हो गए.
मतदान का समय बीतने के बाद भी करीब डेढ़ से 2 घंटे तक अलग-अलग मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के मौजूद रहने से मतदान की प्रक्रिया चलती रही. पीपाड़ कस्बे में 87.30 बिलाड़ा में 76.96 प्रतिशत वोट पड़े. मतदान के दौरान पीपाड़ कस्बे में कई जगह पर हाथापाई की नौबत आई, पुलिस को इसके लिए मशक्कत करनी पड़ी तो बिलाड़ा में भी एक दो जगह पर तनाव हुआ, लेकिन अंततः शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ.
शुक्रवार को यहां हुए मतदान में नवयुवकों एवं महिलाओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया और मतदाता स्वविवेक से स्वयं मतदान केन्द्रों पर पहुंचे तथा वार्ड के बढ़ने से इस बार मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतारे नजर नहीं आई. एक ओर कारण यह भी रहा कि शुक्रवार को यहां अनगिनित सावें होने को लेकर लोग अपने कामों में व्यस्त रहे.
पढ़ें-21 जिलों में सभी जिला प्रमुख साक्षर, 50 प्रतिशत डिग्री धारी, 222 प्रधानों में 220 साक्षर
दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को भी मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करते एवं अपने साधनों से मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने की मशक्कत करते देखा गया. कई जगहों पर शुक्रवार को शादियां होने से दोनों ने बरात रवाना होने से पहले मतदान किया, तो पीपीई किट में कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने भी वोट दिया. मतदान को लेकर जहां प्रशासनिक अमला, एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी दिन भर सक्रिय रहे. वहीं जिला मुख्यालय से यहां आए अतिरिक्त जाप्ता भी दिन भर गश्त में रहा.