भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस को लेकर सभी जगह वपर प्रशासन सतर्क है. वहीं इस जंग में पुलिसकर्मी, डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे है. ऐसे में क्षेत्र के मैलाणा गांव के छोटे से कस्बे हनुमानसागर में एक ही परिवार के 4 लोग अपनी सेवाएं दे रहे है.
वहीं एआईआईएमएस भुबनेश्वर उड़ीशा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात सुरेश खोजा का कहना है कि डर लगता है लेकिन जब कोरोना संक्रमित व्यक्ति यह जंग जीत कर घर लौटता है, तो हमारा मनोबल बढ़ता है.
पढ़ेंःकोटा में फंसे बिहार के छात्रों ने PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- हमें सुरक्षित घर पहुंचाएं
परिवार के सदस्य कोरोना की खबर सुनकर चिंता करते हुए फोन करके सावधानी बरतने की बात कहते है. खोजा के पिता सोहनराम वैलनेस सेंटर मैलाणा ड्यूटी पर तैनात है, तो बड़ा भाई ओमप्रकाश चांदपोल जोधपुर आंगणवा वैलनेस सेंटर पर. ताऊ डॉ. आर के खोजा चिकित्सा अधिकारी नागौर में अपना फर्ज निभा रहे है.
सोहनराम खोजा ने बताया कि हमे गर्व है कि आज कोरोना जैसी महामारी से जीतने में हमारा परिवार अपना फर्ज निभा रहे है. छोटा बेटा सुरेश घर से हजारों किलोमीटर दूर मरीजों के बीच रहकर अपनी सुरक्षा करते हुए मरीजों की देखभाल कर रहा है.