जोधपुर. अनलॉक-1 के साथ ही शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में निरंतर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को भी कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2684 पर पहुंच गई है.
जोधपुर में 39 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव जोधपुर शहर में कुल 2 हजार 684 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं. जिनमें से अब तक 2 हजार 274 लोग अब तक ठीक भी होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शहर में 360 ही कोरोना के एक्टिव केस हैं. जिनका अभी इलाज चल रहा है.
पढ़ेंःनाबालिग दुष्कर्म मामले में सांसद ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा- राजस्थान सरकार का काम अपराधियों को संरक्षण देना
रविवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर शहर के प्रताप नगर इलाके शिकारगढ़ सारण नगर सहित कुड़ी हाउसिंग बोर्ड इलाकों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जहां रिपोर्ट आने के साथ ही चिकित्सा विभाग ने सैंपल लेने का काम भी शुरू कर दिया है. वहीं, रविवार को कोरोना से हुई 2 मौत में से एक मृतक गेट ओर एक व्यक्ति निहारो की मस्जिद का रहने वाला है.