ओसियां (जोधपुर).राजस्थान में हर साल सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिसमें हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं, जिसे देख राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस और परिवहन विभाग 4 से 10 फरवरी तक 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रहा है.
इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां कस्बे के चाडी चौराहे पर "सड़क सुरक्षा सप्ताह" का शुभारंभ किया गया. पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के सूपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने सेफ्टी थीम और यातायात नियमों कि जानकारी लिखे पोस्टर का विमोचन कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुरुआत की.
पढ़ें: डूंगरपुर पुलिस बेमिसालः मां की मौत के बाद तीन बच्चों के लालन-पालन का उठाया बीड़ा
इसमें पुलिस के जवानों ने वाहन चालकों को फूल भेंट कर हेल्मेट पहनने और सीट बेल्ट लगाकर ड्राइविंग करने का आह्वान करते हुये यातायात नियमों कि पालना का संदेश दिया. वहीं भैरूसागर स्कूल में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को यातायात नियमों कि जानकारी दी गई.