जोधपुर.राजस्थान में कोरोना के मामले में जोधपुर लगातार तीसरे दिन प्रदेश में नंबर एक पर बना हुआ है. नंबर दो पर राजधानी जयपुर है. गुरुवार को जोधपुर में 141 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. साथ ही 2 रोगियों की मौत भी हो गई है. जोधपुर में अब तक कोरोना के कुल 4363 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें अब तक कुल 76 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें:प्रताप सिंह को मंत्री बनाने वाले पायलट, लेकिन ACB कार्रवाई के बाद बदल गई उनकी निष्ठा: BJP
जोधपुर शहर में लगभग प्रत्येक इलाके में हर दिन कोरोना के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को जिले के बाप, बिलाडा और पिचियाक सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले के ओसियां क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. साथ ही भीतरी शहर निवासी संक्रमित की भी मौत हुई है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव रोगियों में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, दूसरे राज्यों से आए रेलयात्री, बैंक कर्मी और न्यायिक कर्मी सहित अन्य लोग हैं.