पिलानी(झुंझुनूं). देशभर में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बहस चल रही है. इस बीच झुंझुनूं में भी भीड़ द्वारा चोर को पीटने का मामला सामने आया है. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने चोर को पीटने से मना भी किया और पुलिस को बुलाने की बात भी कही. जिसके बाद लोगों ने आरोपी युवक को बांध दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
पिलानी में भीड़ ने चोर की जमकर की धुनाई, वायरल हो रहा VIDEO
झुंझुनूं के पिलानी कस्बे में महिला के गले से चेन तोड़कर भागते चोर को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
viral video of beating to thief
यह भी पढ़ें- गहलोत के जय श्रीराम बोलने पर कटारिया ने कहा- हमारी विचारधारा ने आखिरकार उन्हे मजबूर कर ही दिया
घटना पिलानी कस्बे के पंचदेव मंदिर के पास की बताई जा रही है. जहां एक चोर महिला के गले से चेन तोड़कर भागने लगा. तभी स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. भीड़ द्वारा चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.