राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति का खेतड़ी दौरा, जयपुर रेंज आईजी ने तैयारियों का लिया जायजा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 नवंबर को खेतड़ी के दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर (Vice President Jagdeep Dhankhar Jhunjhunu Visit) जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता खेतड़ी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

उपराष्ट्रपति का खेतड़ी दौरा
उपराष्ट्रपति का खेतड़ी दौरा

By

Published : Nov 18, 2022, 7:53 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता खेतड़ी पहुंचे. यहां (Jaipur Range IG reached Khetri) उन्होंने रामकृष्ण मिशन अजीत विवेक संग्रहालय का विजिट किया और सभा स्थल व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शनिवार को खेतड़ी दौरे को लेकर सभी तैयारियां हो गई हैं.

केसीसी के नेहरू मैदान में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं. वहीं वायु सेना के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर उताने की रिहर्सल भी कर चुके हैं. शुक्रवार को वाहनों की रिहर्सल की गई. केसीसी के नेहरू मैदान स्थित हेलीपैड से वाहनों का कारवां खेतड़ी रामकृष्ण मिशन के लिए रवाना हुआ. वहां से डायरेक्टर बंगले से होते हुए नेहरू मैदान पहुंचा. अधिकारियों ने पूर्व अभ्यास के दौरान वाहन चालकों को दिशा निर्देश दिए और सुरक्षा की व्यावस्था को लेकर सचेत रहने को कहा.

पढ़ें. उपराष्ट्रपति का खेतड़ी दौरा : वायुसेना के अधिकारियों ने किया हैलीपेड रिहर्सल, कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार 19 नवंबर को खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन अजीत विवेक संग्रहालय तथा विवेकानंद (Vice President Jagdeep Dhankhar Jhunjhunu Visit) केंद्र कन्याकुमारी के तत्वाधान में भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से राजस्थान के सभी 33 जिलों में भ्रमण करने वाली स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ये रहेगा दौरे का टाइम टेबल : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ खेतड़ीनगर के नेहरू मैदान में प्रशासन की ओर से बनाई (Time Table of Jagdeep Dhankhar Jhunjhunu Visit) गई हेलीपैड पर शुक्रवार सुबह 10 बजकर 55 मीनट पर लैंड करेंगे. 11 बजे सड़क मार्ग से होते हुए स्वामी रामकृष्ण मिशन पहुंचेगे. यहां पर स्वामी विवेकानंद की मुर्ती पर पुष्प अर्पित कर स्वामी विवेकानंद गैलरी का उद्घाटन करेंगे.

पढ़ें. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 को आएंगे खेतड़ी, विवेकानंद संदेश यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

इसके बाद पोलो ग्राउंड मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. दोपहर सवा 12 बजे केसीसी के डायरेक्टर बंगले पर पहुंचकर श्रमिक संगठन व मैनेजमेंट के अधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसको लेकर जिला कलेक्टर व एसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रामकृष्ण मिशन, अजीत विवेक संग्रहालय, पोलो ग्राउंड खेल मैदान व डायरेक्टर बंगला का निरीक्षण किया.

महिलाओं ने पीले चावल बांटकर दिया निमंत्रण:उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के शनिवार को होने वाले दौरे को लेकर शुक्रवार सुबह पूनम धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में महिलाओं ने रामकृष्ण मिशन आश्रम में पीले चावल करके मंगल गीत गाए और कस्बे के सभी 25 वार्डों और व्यापारियों को पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ सांस्कृतिक मंत्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details