पिलानी (झुंझुनूं). ग्राम पंचायत काशीमपुरा के गांव हमीरवास लांबा में स्थित गोगाजी महाराज मंदिर में एक सर्प ग्रामीणों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. ग्राम पंचायत काशीमपुरा के अलावा आस-पास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे है तथा इस सर्प को लोग गोगाजी महाराज का रूप मानकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
ग्रामीणों का दावा है कि ये सर्प पिछले नौ दिन से इसी मंदिर में है और जब नवरात्र शुरु हुए तब ये सर्प यहां पर आया. बाद में दो-तीन दिन बाद सर्प को दूध भी पिलाने की ग्रामीणों ने कोशिश की, लेकिन सर्प ने दूध भी नहीं पिया. सिर्फ एक ही जगह बैठा है.