राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोगाजी मंदिर में सर्प के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं ग्रामीण

झुंझुनू जिले के गांव हमीरवास लांबा में स्थित गोगाजी महाराज मंदिर में एक सर्प ग्रामीणों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार करीब नौ दिन से सर्प यहीं पर है. ग्रामीणों का कहना है कि यह गोगाजी महाराज का रूप है. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है. साथ ही लोग प्रसाद चढ़ा रहे है और दर्शन कर रहे हैं.

झुंझुनूं समाचार, पिलानी विधानसभा, गुगोजी मंदिर, junjhunu news, pilani legislative assembly, gugoji temple

By

Published : Oct 8, 2019, 10:53 AM IST

पिलानी (झुंझुनूं). ग्राम पंचायत काशीमपुरा के गांव हमीरवास लांबा में स्थित गोगाजी महाराज मंदिर में एक सर्प ग्रामीणों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. ग्राम पंचायत काशीमपुरा के अलावा आस-पास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे है तथा इस सर्प को लोग गोगाजी महाराज का रूप मानकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

गोगाजी मंदिर में सर्प के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं ग्रामीण

ग्रामीणों का दावा है कि ये सर्प पिछले नौ दिन से इसी मंदिर में है और जब नवरात्र शुरु हुए तब ये सर्प यहां पर आया. बाद में दो-तीन दिन बाद सर्प को दूध भी पिलाने की ग्रामीणों ने कोशिश की, लेकिन सर्प ने दूध भी नहीं पिया. सिर्फ एक ही जगह बैठा है.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू : ऊंटों को ले जा रही दो गाड़ियों को लोगों ने पकड़ा, तस्कर मौके से फरार

आरती के समय सर्प मंदिर की ओर से फन उठाकर रहता है. उसके बाद वो शांत हो जाता है. ग्रामीणों का ये भी दावा है कि पहले भी इस मंदिर में ऐसे वाक्यें हो चुके है. फिर जब ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर में सवामणी प्रसाद किया गया तो सर्प यहां मंदिर से किसी अन्य स्थान पर चले गए. वहीं इस सर्प को लेकर इन दिनों क्षेत्र के ग्रामीण मंदिर पहुंच रहे हैं और यहां दर्शन कर प्रसाद भी चढ़ा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details