राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू बस स्टैंड को लेकर दो पक्ष अड़े, एक ने किया विरोध तो दूसरा उतरा समर्थन में

झुंझुनू शहर का विस्तार हो रहा है और इसी के साथ शहर को पार्किंग और जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक निर्णय कर बस स्टैंड को दूसरी जगह स्थानांतरित करने का निर्णय किया, लेकिन इसका भी अनेक लोग विरोध भी कर रहे हैं. हालांकि नागरिक मंच से जुड़े कई संगठनों ने प्रशासन के निर्णय का स्वागत भी किया है.

By

Published : Jun 22, 2019, 8:32 PM IST

झुंझुनू में बस स्टैंड को लेकर दो पक्ष अड़े, एक कर रहा विरोध तो दूसरा पक्ष समर्थन में

झुंझुनू. जिला प्रशासन की ओर से यातायात समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के खिलाफ बस यूनियन व आसपास के दुकानदार सड़कों पर उतर आए हैं. शहर के मध्य में स्थित पुराने बस स्टैंड पर पार्किंग की भारी समस्या व लगातार बन रही जाम की वजह से प्रशासन ने बस स्टैंड खेमी शक्ति के पास नए स्थल पर स्थानांतरित करने का निर्णय किया था. इसके साथ ही प्रशासन ने पुराने बस स्टैंड पर बैरियर लगाकर वहां बसों को आने से रोक दिया था. इसके खिलाफ बस यूनियन व आसपास के दुकानदारों ने शनिवार को पूरे दिन बाजार बंद रखे तथा बसों की हड़ताल की.

झुंझुनू में बस स्टैंड को लेकर दो पक्ष अड़े, एक कर रहा विरोध तो दूसरा पक्ष समर्थन में

अनिश्चितकालीन धरने व बंद का ऐलान

इसके साथ ही बस यूनियन व दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन बंद व धरने का ऐलान किया है. बस यूनियन के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने बताया कि नया बस स्टैंड शहर से काफी दूर है और ऐसे में जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा दुकानदारों तथा पुराने बस स्टैंड पर हाथ ठेला लगाने वालों के लिए भी रोजगार का संकट हो जाएगा. यही नहीं, बसों में भी सवारियों की संख्या कम हो जाएगी. क्योंकि, शहर से दूर बस स्टैंड पर जाकर बस में कोई नहीं बैठना चाहेगा.

दूसरा पक्ष उतरा समर्थन में

वहीं दूसरी ओर नागरिक मंच से जुड़े कई संगठनों ने जिला प्रशासन के निर्णय का स्वागत करते हुए बस स्टैंड को शहर से दूर ले जाने का स्वागत किया है. लोगों ने जिला प्रशासन के निर्णय के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया और निर्णय बदलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. संघर्ष समिति से जुड़े अनिल खीचड़ ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद अब लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी, लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के चलते स्टैंड को वहां से स्थानांतरित नहीं करने देना चाहते हैं. जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details