झुंझुनू. जिले के मंडावा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को शिक्षकों ने आंदोलन किया. साथ ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि मंडावा विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए सरकार मनमर्जी से तबादले कर रही है.
झुंझुनू में शिक्षकों ने किया तबादले को लेकर किया आंदोलन उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों के तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. वहीं दूसरी ओर मंडावा विधानसभा के सैकड़ों शिक्षकों की तबादला सूची पहले ही जारी कर दी गई. शिक्षकों का कहना है कि एसी क्या जरूरत पड़ गई कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही केवल मंडावा विधानसभा में तबादले कर दिए गए.
यह भी पढ़ेंः कश्मीर के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती: आरिफ मोहम्मद खान
गौरतलब है कि मंडावा के विधायक नरेंद्र कुमार खीचड़ के सांसद बन जाने के बाद मंडावा सीट खाली हो गई है और जल्दी ही यहां उपचुनाव की घोषणा होने वाली है. बता दें कि जहां पर कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक रीटा चौधरी ने चुनाव लड़ा था और उन्हें लगभग 2200 मतों से शिकस्त खानी पड़ी थी.
वहीं माना जा रहा है कि रीटा चौधरी को ही वापस कांग्रेस का टिकट मिलने वाला है और उनके इशारों पर ही तबादले किए जा रहे हैं. जिसके चलते अब शिक्षक विरोध में उतर आए हैं.