सूरजगढ़ (झुंझुनू).कोरोना वायरस के चलते जहां देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. वही झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में प्रशासन के प्रयास कोरोना के संक्रमण की रोकथाम में सफल होते नजर आए. लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में प्रसाशन और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलाकर काम कर रहा हैं.
उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह ने बताया की कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन में सूरजगढ़ उपखंड पर स्थिति पूरी तरह सामान्य हैं. उपखंड क्षेत्र में करीब 1900 बाहर दूसरे प्रदेशों और विदेशों से लोग आए थे. जिन्हें आइसोलेट किया गया था. जिनकी जांच करवाई गई थी. लेकिन इनमे कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला. उपखंड के पिलानी के 4 और श्योराना की ढाणी के 1 व्यक्ति के दिल्ली की बजाय अन्य दूसरी जगह की जमात में आने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद मेडिकल टीम भेजकर उनको आइसोलेट कर दिया गया. जिसके बाद उसकी जांच कराने पर उसकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई हैं.