झुंझुनू.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू गुरुवार को झुंझुनू में रानी सती मंदिर में दादी मां के दर्शन के लिए पहुंचे. दर्शन के बाद श्याम जाजू ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज देश में जो किसान आंदोलन किया जा रहा है उसमें कई लोग राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं.
केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित को देखते हुए नए कृषि कानून लागू किए हैं, लेकिन इसमें मात्र एक दो राज्य हैं. जहां के लोग किसान आंदोलन कर रहे हैं कई लोग राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं और किसानों को बरगला कर किसान आंदोलन कर रहे हैं जो देश हित में नहीं है. मोदी जी ने किसानों के लिए जितनी राशि खर्च की है आज तक किसी सरकार की ओर से नहीं की गई. मोदी जी किसानों के हितों के बारे में सोचते हैं.