झुंझुनू.जिला मुख्यालय में समाज कल्याण विभाग की नाकामी बताते हुए एसएफआई की ओर से कॉलेज के छात्रों की छात्रवृत्ति को लेकर प्रदर्शन किया गया. इसमें बताया गया कि 3 साल की छात्रवृत्ति कॉलेज के छात्रों की रुकी हुई है. जिसके चलते छात्रों में काफी रोष है. एसएफआई के जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि कॉलेज के छात्रों की 3 साल की छात्रवृत्ति सरकार जारी नहीं कर रही है. जिसको लेकर छात्रों में काफी रोष है. बताया गया कि छात्र जब अपना फॉर्म खोलने की कोशिश करता है तो फॉर्म भी नहीं खुलता.
कॉलेज में भी नहीं मिलता सही उत्तर
जब छात्र अपनी छात्रवृत्ति के लिए कॉलेज में पूछताछ के लिए जाते हैं तो कॉलेज की ओर से कहा जाता है कि समाज कल्याण विभाग में जाओ. जब समाज कल्याण विभाग में आते हैं तो वहां बोला जाता है कि राजस्थान सरकार की ओर से अभी छात्रवृत्ति जारी नहीं की गई है. गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल के कारण छात्राओं पर भारी बोझ है जिसके लिए छात्रों को छात्रवृत्ति की जरूरत है जो सरकार ने 3 साल से रोक रखी है. 2018, 19, 20 तीनों साल की छात्रवृत्ति अभी तक कॉलेज के स्टूडेंट्स को नहीं मिल पाई है.
इसी के चलते समाज कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति को लेकर एसएफआई की ओर से प्रदर्शन किया गया और मांग पत्र सौंपा गया है. अगर मांग नहीं मानी जाती है तो एसएफआई की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी.