सूरजगढ़ (झुंझुनू).देश भर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकारें काफी प्रयास करती नजर आ रही है. फिर भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग लगातार कोशिश कर रहा है. फिलहाल यहां कोरोना संक्रमण का खतरा जिले के अन्य ब्लॉक की तुलना में कम नजर आ रहा है. वहीं, सूरजगढ़ में चिकित्सा विभाग ने ब्लॉक सीएमओ डॉ. हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक स्थान पर एक दिन में 919 लोगों की सैंपलिंग कर नया इतिहास रचा है.
पढ़ें:Exclusive: बिजली के बढ़े हुए बिलों का समाधान हमारे पास नहीं: ऊर्जा मंत्री
सूरजगढ़ ब्लॉक में चिकित्सा विभाग की टीम ने सैंपलिंग के लिए डालमिया गेस्ट हाउस में कोरोना सैंपलिंग का एक दिवसीय कैंप लगाया. इस दौरान 919 लोगों की सैंपलिंग का रिकॉर्ड बन गया. बताया जा रहा है कि राजस्थान के किसी ब्लॉक में अब तक इतनी सैंपलिंग नहीं हुई है.
बता दें कि 15 अगस्त से सूरजगढ़ ब्लॉक में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. कुछ दिनों में ही यहां 28 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें अधिकतर सुपर स्प्रेडर शामिल हैं. ब्लॉक में लागतार सुपर स्प्रेडर की संख्या में बढ़ोतरी के बाद चिकित्सा विभाग ने पिलानी के डालमिया गेस्ट हाउस में कोरोना सैंपलिंग के लिए एक दिवसीय कैंप लगाया. कैंप के दौरान डॉ. हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने एक दिन में ही एक स्थान पर 919 लोगों की सैपलिंग करते हुए राजस्थान में रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है.
पढ़ें:ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री नहीं कर रहे कोरोना गाइडलाइन की पालना
ब्लॉक सीएमओ डॉ. हरेंद्र चौधरी ने बताया कि 15 अगस्त से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सैंपलिंग का दायरा बढ़ाते हुए चिकित्सा विभाग ने 11 दिनों में 2400 से अधिक लोगों की सैंपलिंग की. इन लोगों में 2266 सुपर स्प्रेडर हैं.