राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: जयपुर में निजी स्कूल संचालक की गिरफ्तारी को लेकर सूरजगढ़ में विरोध प्रदर्शन

झुंझुनू के सूरजगढ़ में निजी स्कूल संचालकों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. यह विरोध प्रदर्शन जयपुर में 2 मार्च को निजी शिक्षण संस्थान संचालक और स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर हुआ है. साथ ही निजी स्कूल संचालकों ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Private school operatores protested
जयपुर में निजी स्कूल संचालक की गिरफ्तारी को लेकर सूरजगढ़ में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 5, 2020, 8:45 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जयपुर में 2 मार्च को निजी शिक्षण संस्थान संचालक और स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा की गिरफ्तारी ने अब तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर बुधवार को झुंझुनू के सूरजगढ़ के निजी स्कूल संचालकों ने गिरफ्तारी का विरोध किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

जयपुर में निजी स्कूल संचालक की गिरफ्तारी को लेकर सूरजगढ़ में विरोध प्रदर्शन

बतया जा रहा है कि बुधवार को निजी शिक्षण संस्थान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यवीर धतरवाल के नेतृत्व में निजी स्कूल संचालक सूरजगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अनिल शर्मा की गिरफ्तारी का विरोध किया और सूरजगढ़ के एसडीएम अभिलाषा सिंह को राजस्थान शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

ज्ञापन में निजी स्कूल संचालकों ने सरकार पर गैर सरकारी स्कूलों के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. निजी शिक्षण संस्थान संघ के अध्यक्ष सत्यवीर धतरवाल ने बताया कि 2 मार्च को एक निजी स्कूल संचालक और स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा जयपुर में डीईओ के पास निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर वार्ता करने गए थे. इस दौरान डीईओ ने अनिल शर्मा पर द्वेषपूर्ण तरीके से कार्रवाई करते हुए और उन पर राजकार्य में बाधा का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार करवा दिया, जो सरासर गलत है.

यह भी पढ़ें-झुंझुनूः अल्पसंख्यकों के सुविधाओं के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

इस दौरान उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों से निजी स्कूल संचालक परेशान हैं. अगर जल्द ही इसमें सुधार नहीं किया गया, तो वे लोग इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details