झुंझुनू.मंडावा विधानसभा उपचुनाव में कुल 2 लाख 30 हजार 384 मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग करवाने के लिए 300 पोलिंग पार्टियां अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना हो गई हैं. इसमें मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 259 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. लेकिन कुछ पोलिंग पार्टियां रिजर्व में भी रखी गई हैं जो किसी भी आपात स्थिति में जाकर मोर्चा संभालेंगी.
जिला निर्वाचन विभाग ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां की पूरी इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 1 लाख17 हजार 742 और महिला मतदाता 1 लाख 9 हजार 670 हैं. वहीं, 2 हजार 970 सर्विस वोटर्स भी शामिल है. पोलिंग पार्टियों को रवाना होने से पहले अंतिम प्रशिक्षण दिया गया और बाद में अपने-अपने मतदान स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया.
11 घंटे का समय रहेगा मतदान के लिए...
पोलिंग पार्टियों को उनके पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया. जहां पर वह अपने पोलिंग बूथ पर जाकर पूरी व्यवस्था करेंगे और सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू कर देंगे. बता दें कि यह मतदान शाम को 6 बजे तक होगा. इसमें जो भी व्यक्ति 6 बजे तक मतदान केंद्र के अंदर पहुंच जाएगा उसे आवश्यक रूप से मतदान करवाया जाएगा.
पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड : आरोपी की मां बोली - भाई की शादी में आया था रशीद
जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि हर पोलिंग बूथ पर पानी, बिजली, छाया की व्यवस्था की गई है. जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो व दिव्यांग जनों को लाने ओर ले जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था भी की गई है.