झुंझुनू. जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया के झुंझुनू दौरे का असर जिले में दिखाई देने लगा है. झुंझुनू पुलिस ने जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 78 पेटी अवैध शराब पिकअप वाहन के साथ पकड़ी है. पेटियों में कुल 936 अवैध शराब की बोतलें पाई गईं हैं. इसके साथ ही सीकर का एक इनामी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
अवैध शराब की रोकथाम को लेकर चलाए गए अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीना व चिडावा वृत्ताधिकारी सुरेश शर्मा के निकट सुपरविजन में चिडावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में एचसी राजेश कुमार की टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल
स्थानीय चिडावा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झांझोत की तरफ से एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में शराब भरकर झांझोत से सुलताना की ओर लाया जा रहा है. इसपर हरकत में आई पुलिस ने मय जाप्ता डीएसटी व क्यूआरटी के पदमपुरा तिराहा सुलताना बाइपास रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी. करीब सवा 10 बजे एक सफेद पिकअप गाडी आई तो चालक पुलिस जाप्ता देखते ही गाड़ी भगाने लगा. जिस पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी को घेरा पकड़ लिया. पिकअप में बैठा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जबकि चालक को पुलिस ने पकड़ लिया.
पढ़ें:चेन्नई से घूमने जयपुर पहुंचे 170 पर्यटकों के साथ ठगी, 13 लाख के भुगतान के बाद भी मांगी राशि