राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 78 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी...5000 का इनामी भी गिरफ्तार

झुंझुनू पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 पेटी शराब से भरी पिकअप वैन पकड़ी है.वाहन के साथ पुलिस ने सीकर का पांच हजार के इनामी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

jhunjhunu police action against illegal liquor, पुलिस ने पकड़ी 78 पेटी शराब
झुंझुनू पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jan 27, 2021, 11:14 PM IST

झुंझुनू. जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया के झुंझुनू दौरे का असर जिले में दिखाई देने लगा है. झुंझुनू पुलिस ने जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 78 पेटी अवैध शराब पिकअप वाहन के साथ पकड़ी है. पेटियों में कुल 936 अवैध शराब की बोतलें पाई गईं हैं. इसके साथ ही सीकर का एक इनामी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

अवैध शराब की रोकथाम को लेकर चलाए गए अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीना व चिडावा वृत्ताधिकारी सुरेश शर्मा के निकट सुपरविजन में चिडावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में एचसी राजेश कुमार की टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल

स्थानीय चिडावा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झांझोत की तरफ से एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में शराब भरकर झांझोत से सुलताना की ओर लाया जा रहा है. इसपर हरकत में आई पुलिस ने मय जाप्ता डीएसटी व क्यूआरटी के पदमपुरा तिराहा सुलताना बाइपास रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी. करीब सवा 10 बजे एक सफेद पिकअप गाडी आई तो चालक पुलिस जाप्ता देखते ही गाड़ी भगाने लगा. जिस पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी को घेरा पकड़ लिया. पिकअप में बैठा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जबकि चालक को पुलिस ने पकड़ लिया.

पढ़ें:चेन्नई से घूमने जयपुर पहुंचे 170 पर्यटकों के साथ ठगी, 13 लाख के भुगतान के बाद भी मांगी राशि

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तेजपाल उर्फ महेन्द्र (25) निवासी श्यामपुरा पूर्वी थाना रानोली जिला सीकर बताया. साथी व्यक्ति के बारे मे पूछा तो मुकेश गुर्जर निवासी देवलानाडा थाना दादिया, सीकर बताया. पिकअप वैन को पुलिस चेक किया तो कार्टन में भारी मात्रा में शराब रखी थी. चालक ने बताया कि शराब का दूसरी जगह सप्लाई की जानी थी. लाइसेंस व अनुज्ञा पत्र बाबत पूछा गया तो उसके पास कोई प्रपत्र नहीं थे.

पढ़ें:बाड़मेर: दहेज हत्या मामले को लेकर परिजनों ने लगाई एसपी से गुहार

तलाशी में मिली बिना लाइसेंस की शराब

पुलिस को मौके पर कुल 78 कार्टन मिले जिसमें प्रत्येक कार्टन में शराब की 12-12 बोतलें भरीं थीं जिनकी प्रत्येक बोतल के ढक्कन पर प्रिमीयम ल्यूक्र्स अंग्रेजी में अंकित होने, सभी बोतलों के ढक्कन काले-पीले रंग के साथ पिकअप गाड़ी चालक को बिना किसी प्रपत्र के पाया गया. इस पर शराब को जब्त कर लिया गया. पिकअप गाड़ी आरजे 47 जीए 4054 को भी कब्जे में ले लिया गया.

गिरफ्तार आरोपी है पांच हजार का ईमानी हार्डकोर अपराधी

प्रकरण में पकड़ा गया आरोपी तेजपाल उर्फ महेन्द्र सीकर जिले के कई थानों में वांछित है एवं हार्डकोर अपराधी है एवं रानोली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीकर पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details