राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चारागाह जमीनों पर लगेंगे फलदार पौधे, सरकारी कार्यालयों के बाहर भी हुआ पौधरोपण

जिले को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे मिशन 'ग्रीन झुंझुनू' के तहत सरकारी विभागों के दफ्तरों के बाहरी परिसर में पौधारोपण किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर रवि जैन एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना मौजूद रहे.

Plantation programme in jhunjhunu

By

Published : Jul 31, 2019, 7:00 PM IST

झुंझुनू. जिले को हरा भरा बनाने के लिए जिला प्रशासन मिशन 'ग्रीन झुंझुनू' के तहत बुधवार को सरकारी विभागों के दफ्तरों के बाहरी परिसर में पौधारोपण किया गया. सरकारी विभागों को इन पौधों की देखरेख भी करनी होगी. इसके अलावा चारागाह में फलदार पौधे लगाने की भी झुंझुनू में शुरुआत की गई है.

जिला कलेक्टर रवि जैन एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया और आमजन से पर्यावरण संरक्षण के लिए और मिशन ग्रीन झुंझुनू को सफल बनाने के लिए पौधारोपण का आह्वान किया गया.

यह भी पढ़े:#NMC बिल : हड़ताल पर देश के 3 लाख डॉक्टर्स, जयपुर के डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

चारागाह में लगाए जाएंगे फलदार पौधे-
बुधवार को झुंझुनू के तमाम सरकारी कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्कूली बच्चों के माध्यम से पौधारोपण किया गया. साथ ही उन्हें पेड़ों के सरंक्षण का संकल्प दिलाया गया. इसके अलावा जिले के चारागाह जमीन पर फलदार पौधे लगाने का भी शुभारंभ किया गया.

कलेक्टर रवि जैन ने बताया कि तमाम सरकारी दफ्तरों और आम रास्तों पर पौधारोपण किया जा रहा है ताकि झुंझुनू हरा-भरा हो. इसके साथ जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू करते हुए चारागाह भूमियों पर ग्राम पंचायतों को और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से फलदार पेड़ लगाने का अभियान भी शुरू किया गया है.

यह भी पढ़े: सेना का भूतपूर्व जवान बता कर OLX पर युवक से की रॉयल इनफिल्ड मोटरसाइकिल सौदे में ठगी

आने वाले समय में इन पेड़ों पर जो फल लगेंगे उन्हें मिड डे मील में स्कूली विद्यार्थियों को दिए जाएगा. साथ ही इससे चारागाह भूमियों का भी संरक्षण हो पाएगा व अतिक्रमण भी रोका जा सकेगा.

न्यायिक अधिकारी भी प्रशासन के साथ-
जिला सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रशासन के शानदार पहल में न्यायिक अधिकारी भी साथ है और उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षण करने के लिए हम सबको आगे आना होगा. तभी प्रकृति को सुरक्षित रखा जा सकेगा. इसके साथ ही आमजन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details