झुंझुनूं. डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल के आह्वान के चलते झुंझुनूं जिले में भी डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर रहे. इसके चलते अस्पतालों की ओपीडी में सन्नाटा पसरा रहा. जिले के सबसे बड़े खेतान हॉस्पिटल में जरूर चिकित्सक आते जाते रहे. लेकिन जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर्स पहुंचे ही नहीं. जिले के जिन सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा नहीं है. वहां मेडिकल स्टाफ नदारद रहा. हालांकि भर्ती की सुविधा वाले अस्पतालों में डॉक्टर्स वार्ड में भर्ती मरीजों को देखने जरुर आए.
झुंझुनूं में डॉक्टरों की हड़ताल से परेशान रहे मरीज, प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर पसरा सन्नाटा - परेशान
झुंझुनूं जिले में डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते सामान्य अस्पतालों की ओपीडी में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. हालांकि अस्पतालों में आपातकालीन सुविधाएं बहाल रही. हड़ताल की सूचना के चलते सामान्य मरीजों ने अस्पताल की ओर रुख नहीं किया.
विभिन्न माध्यमों से मरीजों को पहले ही सूचना मिल गई थी कि 17 जून को सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. इसके चलते कम ही मरीजों ने अस्पताल की ओर रुख किया. हालांकि अस्पताल में आपातकालीन सुविधाएं रोजाना की तरह होने के कारण मरीजों की भीड़ देखी गई. इस दौरान डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल परिसरों में आए दिन डॉक्टर्स के साथ मारपीट की खबरें सामने आती है. ऐसे में काम करने में परेशानियां बनी रहती है. डॉक्टर्स के साथ मारपीट की घटनाएं रोकने के लिए सरकार को कड़े कानून बनने चाहिए.