राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला कलेक्टर नव प्रसूताओं को देंगे खुशियों के उपहार

झुंझुनू में जिला प्रशासन 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाएगा. जहां इस दिन जिला कलेक्टर बीडीके अस्पताल में जन्मी बेटियों और नव प्रसूताओं को बेबी किट, मिठाई, बधाई संदेश भेट करेंगे.

झुंझुनू में राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह, National Girl Day Celebration in Jhunjhunu
जिला कलेक्टर नव प्रसूताओं को देंगे खुशियों के उपहार

By

Published : Jan 22, 2021, 7:49 PM IST

झुंझुनू.बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ मुहिम में झुंझुनू जिला हर बार किसी ना किसी विशेष गतिविधियों का अयोजन कर प्रदेश स्तर पर सुर्खिया बटोरता है. इसी क्रम में इस बार अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा.

इस अवसर पर बेटी जन्मोत्सव को 'प्रशासन लाडों के द्वार' के रूप में वृहत स्तर पर मनाया जाएगा. महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि आगामी रविवार को जिला कलेक्टर यूडी खान जिला मुख्यालय स्थित बीडीके अस्पताल में जन्मी बेटियों और नव प्रसूताओं को बेबी किट, मिठाई, बधाई संदेश भेट करेंगे. वहीं सभी उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी अपनी देखरेख में उक्त दिवस को वहां के राजकीय चिकित्सालयों में जन्मी बेटियों को बेबी किट और बधाई संदेश वितरित करेंगे.

पढ़ें-अलवर: 7 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए लूटेरे

राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस अवसर पर सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इसी के तहत शुक्रवार 22 जनवरी को जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक स्तर पर स्लोगन, निबंध, भाषण, रंगोली, चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details