पिलानी (झुंझुनू). जिले के पिलानी नगर पालिका चुनाव में नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 35 वार्डो के कुल 170 नामांकन आए. 35 वार्डो में से कांग्रेस ने छह वार्डो में ही अपने उम्मीदवार उतारे है. वहीं भाजपा ने सात वार्डो में अपने उम्मीदवार उतारे है. पिलानी नगरपालिका चुनाव में दोनों ही पार्टियों की टिकट को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखी. कुल 170 नामांकन में 13 नामांकन दोनों पार्टियों के सैंबल से भरा. जबकि 157 नामांकन निर्दलीयों के आए है.
हालांकि दोनों ही पार्टियों का इसके पीछे एक तर्क भी दिया जा रहा है. इसमें कहां जा रहा है कि उनकी विचार धारा को मनाने वाले कुछ प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में भी नामांकन भरा है. निकाय चुनाव के परिणाम के बाद ये देखना भी दिलचस्प होगा कि दोनों पार्टियां किस जोड़तोड़ के साथ पिलानी नगरपालिका में अपना बोर्ड बनाती है.
ये पढे़ंः आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई
बता दें कि कांग्रेस से पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने बताया कि पिलानी नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बन रहा है. विधायक ने बताया कि पार्टी ने सही छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया और कुछ कांग्रेस की विचार धारा को मनाने वाले भी उम्मीदवार निर्दलीय मैदान में है. विधायक पिलानी नगरपालिका के रण को जीतने के प्रति काफी आश्वस्त नजर आए.