झुंझुनू.जिले में कोविड-19 कोरोना संक्रमण का पिछले दो दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार तक 4563 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 4429 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 92 की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
पॉजिटिव मिले 42 लोगों में से 33 रिकवर हो चुके है. जबकि 20 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अब जिले में केवल 9 लोग ही पॉजिटिव बचे हुए हैं और ऐसे में प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द इनको भी नेगेटिव होने पर कोरोना मुक्त की और जिला अग्रसर हो रहा है.
273 चिकित्सकों ने संभाल रखा है मोर्चा
पिछले दो दिन से जिले में कोई नया केस नही रिपोर्ट हुआ, इसे लेकर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. जिले में जिला प्रशासन और विभाग के प्रयासों से संक्रमण के नए मामलों की आशंका दिनों दिन कमजोर पड़ती दिख रही हैं.