झुंझुनू. जिले में कोविड-19 संक्रमण के चलते विभिन्न स्थानों के 42 लोग संक्रमित पाए गए थे. इन सभी का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल और झुंझुनू बीडीके अस्पताल में हुए सफल इलाज हुआ. जिसके बाद सभी 42 मरीज रिकवर हो गए है. इन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटरों से घर भेज दिया गया है. साथ ही जिले में पिछले 15 दिन से कोई कोरोना का नया केस भी नहीं आया. जिले की इस बड़ी सफलता के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने भी झुंझुनू टीम के प्रयासों को सराहनीय बताया है.
सभी क्वार्टन सेंटर हुए खाली
सीएमएचओ डॉ. पीएस दुतड़ ने बताया कि अब भी लगातार जिले में संदिग्धों की सैम्पलिंग की जा रही है. अब तक 5662 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग हुई है. जिसमें 5455 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वहीं 165 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है. कोरोना पॉजिटिव मिले 42 लोगों की इलाज के बाद की उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. ऐसे में सभी 42 मरीजों को अपने अपने घरों में भेज दिया गया है. इसमें रविवार को जेजेटी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 6 लोग थे. जिन्हें घर पर होम आईसोलेशन के लिए भेज दिया गया.