राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू से राहत की खबर: 15 दिनों से नहीं आया कोई पॉजिटिव केस, सभी 42 मरीज हुए रिकवर - Jhunjhunu News

कोरोना संक्रमण को लेकर झुंझुनू जिले से राहत की खबर है. जिले में पिछले 15 दिनों से एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया है. वहीं पॉजिटिव आए सभी 42 मरीजों के इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. जिसके बाद सभी डिस्चार्ज कर दिया गया है.

झुंझुनू कोरोना अपडेट, कोरोना न्यूज, Corona in Jhunjhunu, Jhunjhunu Corona update
झुंझुनू में कोरोना को लेकर राहत

By

Published : May 10, 2020, 9:02 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोविड-19 संक्रमण के चलते विभिन्न स्थानों के 42 लोग संक्रमित पाए गए थे. इन सभी का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल और झुंझुनू बीडीके अस्पताल में हुए सफल इलाज हुआ. जिसके बाद सभी 42 मरीज रिकवर हो गए है. इन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटरों से घर भेज दिया गया है. साथ ही जिले में पिछले 15 दिन से कोई कोरोना का नया केस भी नहीं आया. जिले की इस बड़ी सफलता के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने भी झुंझुनू टीम के प्रयासों को सराहनीय बताया है.

झुंझुनू में कोरोना को लेकर राहत

सभी क्वार्टन सेंटर हुए खाली

सीएमएचओ डॉ. पीएस दुतड़ ने बताया कि अब भी लगातार जिले में संदिग्धों की सैम्पलिंग की जा रही है. अब तक 5662 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग हुई है. जिसमें 5455 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वहीं 165 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है. कोरोना पॉजिटिव मिले 42 लोगों की इलाज के बाद की उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. ऐसे में सभी 42 मरीजों को अपने अपने घरों में भेज दिया गया है. इसमें रविवार को जेजेटी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 6 लोग थे. जिन्हें घर पर होम आईसोलेशन के लिए भेज दिया गया.

ये पढ़ें:चिड़ावा में वार्डवासी पानी की समस्या से परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी

बने थे 13 कोरोना पॉइंट

सीएमएचओ डॉ. दुतड़ ने बताया कि यह प्रशासन, चिकित्सा विभाग की सतर्कता और जिलेवासियों की जागरूकता और मीडिया की सकारात्मक भूमिका का परिणाम है कि, जिले में 13 कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद किसी पॉजिटिव पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ. अब यही सजगता, सतर्कता और जागरूकता आगे भी दिखानी है. ताकि हमारा जिला संक्रमण से बचा रहे. उन्होंने बताया कि 11 मई से तीसरे चरण का सर्वे शुरू किया जायेगा. जिसमें जो भी टीम आपके घर पहुंचे, उन्हें आप सहयोग प्रदान करे सही जानकारी देवे. परिवार में कोई सदस्य बाहर से आया है तो उसकी जानकारी टीम को दें. बाहर से आये हुए की जानकारी छुपाना अब अपराध की श्रेणी में आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details