नवलगढ़ (झुंझुनू). कर्फ्यू और लाॅकडाउन की स्थितियों का जायजा लेने के लिए विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने नवलगढ़ कस्बा समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया. विधायक ने गांव-गांव जाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की. नवलगढ़ कस्बे और केरू गांव में कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने की बात कही.
इस दौरान राजकुमार शर्मा ने कहा कि हम सब लोगों के सकारात्मक प्रयासों और लाॅकडाउन की पूरी पालना की वजह से कोरोना संक्रमण की गति रोकी जा सकती है. कोरोना के खिलाफ पूरा नवलगढ़ एकजुट है. हम सबको मिलकर इस बीमारी को हराना है और जल्द से जल्द अपनी सामान्य जिंदगी को वापस पटरी पर लाना है. इसके लिए हमें सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घर में रहना है. सबको मास्क लगाना है. इसके अलावा विधायक डॉ. शर्मा ने एक-दूसरे का सहयोग करने और जरूरतमंद की मदद करने की अपील की.
ये पढ़ें:पुलिसकर्मियों पर हमला मामला: सतीश पूनिया ने CM गहलोत पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का लगाया आरोप