राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'थैंक्यू-थैंक्यू मदर इंडिया' सॉन्ग की लॉन्चिंग, झुंझुनू जिला परिवहन अधिकारी ने गाया गाना

झुंझुनू में सैनिकों के सम्मान और देशभक्ति से ओत-प्रोत में एक नए सॉन्ग की लॉन्चिंग ऑनलाइन की गई. गीत के बोल 'थैंक्यू, थैंक्यू मदर इंडिया, जिसने मुझे जन्म दिया' है. इस गीत को जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड ने गाया गया हैं.

मदर इंडिया सॉन्ग की लॉन्चिंग, Mother India song launching
'थैंक्यू-थैंक्यू मदर इंडिया' सॉन्ग की लॉन्चिंग

By

Published : Jul 23, 2020, 4:30 PM IST

झुंझुनू. कोरोना वायरस के बचाव का संदेश देने के बाद अब सैनिकों के सम्मान और देशभक्ति से ओत-प्रोत एक नए सॉन्ग की लॉन्चिंग ऑनलाइन की गई. जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड द्वारा गाए गए इस गीत को लॉन्चिंग के बाद से ही खूब पसंद किया जा रहा है.

गीत के बोल 'थैंक्यू, थैंक्यू मदर इंडिया, जिसने मुझे जन्म दिया' है. जांगिड़ का कहना है कि उन्हें सिंगिंग का बचपन से ही शौक है, लेकिन अब वे अपना हुनर लोगों के सामने पेश कर रहे है. यह उनका दूसरा ही सॉन्ग है, जिसकी लॉन्चिंग की गई है. इसके पहले उन्होंने कोरोना काल के दौरान कोरोना से लड़ाई लड़ने वाले अग्रिम पंक्ति के मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों और आम जनता के लिए गाना गाया था.

'थैंक्यू-थैंक्यू मदर इंडिया' सॉन्ग की लॉन्चिंग

पहला सॉन्ग भी खासा पसंद किया गया

इससे पहले जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ की ओर से जो कोरोना वायरस के लिए सॉन्ग लॉन्च किया गया था, उसे भी खासा पसंद झुंझुनू के लोगों ने किया था. अब यह उनका दूसरा सॉन्ग है, जो यूट्यूब पर लॉन्च किया गया है.

इस बारे में जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि दोनों ही गानों में उनके खुद के बोल हैं, खुद का ही संगीत है और उनको बचपन से ही गाने का शौक रहा है, लेकिन वे केवल देश भक्ति और आम जनता को जगाने वाले ही गाने पसंद करते हैं.

पढ़ें-बीकानेर: राज्य सरकार द्वारा घोषित नगर-निगम कमेटियों पर हाईकोर्ट की रोक

मदर इंडिया का थैंक्यू

इस नए सॉन्ग का नाम 'थैंक यू मदर इंडिया' दिया गया है. जिसमें वे भारत माता को धन्यवाद दे रहे हैं कि उनको यहां पर जन्म दिया. उनके साथ स्थानीय छोटे-छोटे बच्चे भी वीडियो में दिखाई देते हैं. करीब 5 मिनट का यह गाना है, जिसको विशेष रूप से जल्दी आने वाले स्वतंत्रता दिवस को समर्पित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details