झुंझुनू.जिले की कार्यकारिणी के साथ बैठकर सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने मंगलवार को अपनी उपलब्धियां गिनाई. हालांकि इसमें मंत्रियों को पत्र लिखने, अवगत करवाने और संसद में मुद्दा उठाने के अलावा कुछ नहीं बताया गया. उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने में केंद्र का पैसा लगा है और इसके लिए वे प्रयासरत रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपनी उपलब्धियां बताई, जबकि राज्य सरकार सितंबर में ही इसकी घोषणा कर चुकी है.
इस दौरान सांसद ने बताया कि उन्होंने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी में एसएमएस कंपनी नागपुर द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच के बारे में संसद में मुद्दा उठाया. कृषि विभाग केंद्र आबूसर झुंझुनू राजस्थान पर कृषि महाविद्यालय खुलवाने, झुंझुनू में हवाई अड्डा बनवाने, राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय खुलवाने, संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र के उदयपुरवाटी और सूरजगढ़ में पेयजल उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न मुद्दे उठाए हैं.