झुंझुनू. प्रदेश में अब छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल के दर्द पर जल्दी मरहम लगने जा रहा है. बता दें कि अब हर छोटा व्यापारी बेहद आसानी से जीएसटी फाइल कर सकेगा. क्योंकि अब सरकार एनक्सेसर 1 और 2 के नाम से नया एप्लीकेशन लांच करने जा रही है. इसे आरटी 1 और आरटी 2 भी कहा जाता है. यानी अब पुरानी प्रणाली को सरलीकृत किया जा रहा है. इसी के तहत झुंझुनू स्थित कार्यालय में भी व्यापारियों ने आकर अपना जीएसटी फाइल किया.
छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल के दर्द पर जल्दी लगेगा मरहम पढ़ेंःझुंझुनू: विधायक राजकुमार शर्मा की मौजूदगी में साधारण सभा में 20 सड़कों के प्रस्ताव पास
एक अप्रैल से लागू करने की है मंशा
यह नया कार्यक्रम 1 अप्रैल से सरकार की लागू करने की मंशा है और ऐसे में शनिवार को देश भर में इसका ट्रायल किया गया है. इसमें जीएसटी फाइल करने वाले सभी व्यापारियों को देशभर में स्थित कार्यालयों में आमंत्रित किया गया है, जहां पर वे नए एप्लीकेशन से अपना जीएसटी फाइल कर सके और इसमें यदि किसी तरह की समस्या आती है तो एक तो वहां पर मौजूद अधिकारी उसको ठीक कर सकें. वहीं दूसरा उसकी रिपोर्ट केंद्रीय स्तर पर भेजी जा सके. ऐसे में ट्रायल पूरा होने के बाद इसमें रहने वाली खामियों को सुधार किया जाएगा और इसके बाद इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाना है.
5 करोड़ से कम वालों के लिए होगी योजना
इस योजना में फिलहाल 5 करोड़ रुपए से कम रिटर्न वाले व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल करना शामिल किया गया है. छोटे व्यापारियों के लिए ही जीएसटी फाइल करना ज्यादा परेशानी का काम होता है. क्योंकि उनका बिजनेस छोटा होने की वजह से सीए की मदद नहीं ले पाते हैं और सीए की मदद लेने से उन पर आर्थिक भार बढ़ जाता है, लेकिन नए सॉफ्टवेयर में यह बेहद आसान होने की वजह से कोई भी व्यापारी से मोबाइल फोन से भी भर सकता है.