खेतड़ी(झुंझुनू). कायाकल्प योजना के तहत सिंघाना सीएचसी की टीम न सोमवार को राजकीय अजीत अस्पताल का अवलोकन किया. सिंघाना से डॉ. हिमांशु पाण्डे के नेतृत्व में वरीष्ठ लैब टैक्निशियन अशोक दौचानियां, हर्ष स्वामी, गोविन्द्र सैनी और जितेन्द्र जांगिड़ समेत पांच सदस्यों की टीम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
टीम प्रभारी डॉ हिमांशु पाण्ड़े ने बताया कि उन्होनें अस्पताल में साफ-सफाई, जननी वार्ड, लैब, एक्सरे रूम, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था व अस्पताल में कचरा पात्र के साथ बॉयोकेमिस्ट कचरा निस्तारण जगह का अवलोकन किया. ग्रामीणों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी ली.
ये पढ़ें:चंद पैसों के लिए हैवान बना पति, पत्नी पर उड़ेला उबलता पानी