राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजकीय आजीत अस्पताल का सिंघाना सीएचसी टीम ने किया निरीक्षण...सफाई व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

सिंघाना सीएचसी टीम ने राजकीय अजित अस्पताल की व्यवस्था का अवलोकन किया. डॉ हिमांशु पाण्डे के नेतृत्व में पांच लोगों की टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी ली. बता दें कि अस्पताल की व्यवस्थाओं के आधार पर पुरस्कार दिये जाएंगे.

hospital inspection in jhunjhunu ,खेतड़ी में अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Aug 19, 2019, 11:53 PM IST

खेतड़ी(झुंझुनू). कायाकल्प योजना के तहत सिंघाना सीएचसी की टीम न सोमवार को राजकीय अजीत अस्पताल का अवलोकन किया. सिंघाना से डॉ. हिमांशु पाण्डे के नेतृत्व में वरीष्ठ लैब टैक्निशियन अशोक दौचानियां, हर्ष स्वामी, गोविन्द्र सैनी और जितेन्द्र जांगिड़ समेत पांच सदस्यों की टीम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

टीम प्रभारी डॉ हिमांशु पाण्ड़े ने बताया कि उन्होनें अस्पताल में साफ-सफाई, जननी वार्ड, लैब, एक्सरे रूम, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था व अस्पताल में कचरा पात्र के साथ बॉयोकेमिस्ट कचरा निस्तारण जगह का अवलोकन किया. ग्रामीणों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

सीएचसी टीम ने अस्पताल का अवलोकन किया

ये पढ़ें:चंद पैसों के लिए हैवान बना पति, पत्नी पर उड़ेला उबलता पानी

कायाकल्प में प्रथम रहने वाले अस्पताल होंगे पुरस्कृत

सरकार ने स्वच्छता अभियान को लागू करने, संक्रमण को रोकने, व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए और योजनाओं को सुचारू रूप से लागु करने के लिए जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मुल्यांकन करवा रहा है. इस मुल्यांकन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान रहने वाले अस्पताल को पुरूस्कृत किया जाएगा.

जांच दल के सदस्यों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं और लागु की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर अस्पताल स्टॉफ व ग्रामीण मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details