खेतड़ी (झुंझुनू). बरसात का पानी जब बांध में आया तो ग्रामीणों और किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. क्योंकि इससे क्षेत्र का जलस्तर ऊपर आएगा और फसल भी अच्छी होगी. लेकिन जैसे ही पानी की आवक शुरू हुई तो बांध से पानी का रिसाव होने लगा. ग्रामीण बांध के पास एकत्रित होकर प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किए तो अधिकारियों ने कहा कि थोड़ी देर में आ रहे हैं. लेकिन किसी ने बांध की सुध नहीं ली.
ग्रामीण लगातार उपखंड अधिकारी जलदाय विभाग तथा अन्य अधिकारियों को फोन करते रहे. अधिकारियों को फोन करने के ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन कोई नहीं आया, देखते ही देखते रात होने लगी तो ग्रामीणों ने मिट्टी के कट्टे भरकर रिसाव वाली जगह पर डालकर पानी को रोकने का प्रयास किया. वहीं शनिवार सुबह पपुरना सरपंच नीतू जोनवाल के प्रतिनिधि कालूराम मौके पर पहुंचे. उन्होंने पंचायत की तरफ से ग्रामीणों की मदद लेकर जेसीबी चलाकर पानी को रोकने का प्रयास किया.
सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने लिया बांध का जायजा
घटना की सूचना पर सिंचाई विभाग सीकर के कर्मचारी पंप चालक ताराचंद, बेलदार श्रीराम मौके पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया. पंप चालक ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बांध से पानी का रिसाव की सूचना मिली थी. पूरी जांचकर इसे रोकने का प्रयास किया जाएगा. पानी के बहाव को रोकने के लिए एक दरवाजा लगा हुआ था. उसे अज्ञात चोर चुरा ले गए. उच्च अधिकारियों को सूचित कर नया दरवाजा लगाया जाएगा.