झुंझुनू.मलसीसर पुलिस थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल मारपीट के क्रॉस मामले में एक पक्ष को फायदा पहुंचाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगा था. कार्रवाई में एसीबी टीम ने कांस्टेबल को दबोच लिया. दो भाईयों के बीच थाने में क्रास मामले दर्ज हैं.
एसीबी सीकर पुलिस उपाधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया, मलसीसर निवासी गजेन्द्र सिंह और उसके भाई वीरेंद्र सिंह का थाने में मामला दर्ज था. मामले में हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गजेन्द्र सिंह की ओर से करवाए गए केस में आरोपी का चालान करने और उसके भाई वीरेन्द्र सिंह के खिलाफ दर्ज करवाए गए मामले में एफआर लगाने की एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
यह भी पढ़ें:FCI आगार का मैनेजर और सहायक 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
रिश्वत की शिकायत गजेन्द्र सिंह ने एसीबी सीकर को की. शिकायत का 19 जून को सत्यापन किया गया, जो सही पाई गई. कांस्टेबल ने रिश्वत की राशि लेने के लिए गजेन्द्र सिंह को अपने सरकारी क्वॉर्टर पर बुलाया था. वहां पर एसीबी की टीम ने पहले से ही अपना जाल बिछा रखा था. रिश्वते की राशि लेते ही हेड कांस्टेबल को टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:राजसमंद में हेड कांस्टेबल 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
बता दें, गजेन्द्र सिंह की मलसीसर में मोबाइल की दुकान है. यहां से हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार ने ब्लू टूथ लिया था. इस ब्लू टूथ के दो हजार रुपए भी रिश्वत की राशि में ही शामिल करने की भी वह डिमांड कर रहा था. कार्रवाई करने वाली टीम में एसीबी सीकर के पुलिस निरीक्षक सुरेश चन्द, हेड कांस्टेबल रोहिताश्व सिंह, रीडर राजेन्द्र प्रसाद, एलसी सुशीला, कांस्टेबल कैलाश चन्द, रामनिवास और दलीप कुमार शामिल रहे.