गुढ़ागौड़जी (झुंझुनू). जिले भर में बरसात का दौर जारी है. किसानों के लिए बरसात फायदेमंद साबित हुई है तो वहीं कई जगहों पर आमजन के लिए इससे दुविधा भी उत्पन्न हुई है. दरअसल, उदयपुरवाटी रोड पर बरसात का पानी भरने से लोगों का जीना दुभर हो गया है.
जानकारों के अनुसार स्टेट हाइवे नीचा रहने से बरसात का पानी भर जाता है. पानी से सड़क में हो गए गड्ढे भी हो गए है. पिछले दिनों कई बाइक सवार फिसल कर गिर चुके हैं. आलम यह है कि राहगिरों का पानी के बीच से निकलना मुश्किल हो गया है.
वैसे तो बरसात का पानी आम जन के लिए वरदान होता है. क्योंकि जल ही जीवन है. लेकिन स्टेट हाइवे नम्बर 37 पर पावर हाऊस के पास सड़क के दोनों तरफ बसे लोगो के लिए बरसात आफत बन कर बरसी है. सड़क पर बरसात का पानी इतना भर चुका है कि उससे आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी के कारण सड़क में गड्डे भी पड़ गए हैं. पानी भरे होने के कारण उन गड्ढों का पता नही चलता. जिससे अधिकतर बाइक सवार पानी मे गिरकर चोटिल हो जाते हैं.
ग्रामीण जय सिंह ने बताया कि स्टेट हाइवे के निर्माण के समय ही सड़क को नीचा छोड़ दिया था. उस कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है. राहगीर राकेश रेपस्वाल ने बताया कि मुख्य सड़क पर करीब दो से तीन फीट तक पानी जमा होने के कारण कोई भी वाहन और राहगीर बिना पानी मे भीगे बिना नहीं निकल सकता. सरकार से मांग करते हुए हुए कहा अगर थोड़ी बहुत भी सड़क को ऊंचा कर दिया जाए तो समस्या से निजात मिल सकती है. चुकी देवी ने बताया कि आए दिन महिलाएं पानी मे फिसल कर गिर जाती है लेकिन ये हालात प्रशासन के नुमाइंदे को नजर नही आते.