झुंझुनू. निजीकरण व ठेके प्रथा की ओर तीव्र गति से बढ़ रहे विद्युत विभाग को रोकने को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ महामंत्री नरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विभाग के श्रमिकों ने यहां पर प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि तेज गति से निजीकरण की ओर बढ़ रहे सार्वजनिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण उपक्रम को बर्बाद होने से बचाया जाए, क्योंकि नगम की अरबों रुपये की संपत्ति है, जिससे प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार मिलता है.
मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने की मांग
साथ ही आमजन को उचित दर पर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने वाले उद्योग को निगम प्रशासन तहस-नहस करना चाहता है. ज्ञापन में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए उल्लेख किया गया कि निगम में पर्याप्त कर्मचारी होने के बावजूद 33/11 केवी जीएसएस का संचालन, फाल्ड ठीक करवाने, नई लाइनें तैयार करवाने, विद्युत विपत्र छपाई एवं रीडिंग कार्य व लोडिंग-अनलोडिंग ट्रांसपोर्टेशन ठेके से करवाने, ऑडिट करवाने के साथ ही अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा शहर का पूर्ण निजीकरण किया जा रहा है, जो निगम के लिए गंभीर चिंता का विषय है.