झुंझुनू. आयुष नर्सिंग के छात्रों की ओर से यहां झुंझुनू जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया गया. आयुष नर्सिंग संघर्ष समिति की मांग है कि 2013 में जेएनएम और एएनएम की भर्ती हुई थी. जिसमें 2013 में कटौती की गई थी, लेकिन अब उसे फिर सृजित किया गया है.
ऐसे में अब छात्रों ने मुख्यमंत्री से मांग कि है कि 2013 में आयुष नर्सिंग की भर्ती में जो कटौती की गई थी उसे भी फिर से सृर्जित किया जाए. पदों में कटौती की वजह से कई छात्र भर्ती से वंचित रह गए हैं. जिनका मेरिट में स्थान आ गया था. ऐसे में अगर ये पद फिर से सर्जित हो जाते हैं, तो बड़ी संख्या में बेरोजगार आयुष नर्सिंग अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सकेगा. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी भर्ती की फिर से औपचारिकता नहीं करनी पड़ेगी.