राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आयुष नर्सिंग भर्ती 2013 को फिर से सृर्जित करने की मांग, छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

आयुष नर्सिंग की भर्ती में 2013 में हुई कटौती को फिर से सृर्जित करने मांग को लेकर झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आयुष नर्सिंग संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया. समिति के लोगों की मांग है कि जिस तरह जेएनएम और एएनएम की भर्ती को फिर से सृजित किया गया है. उसी तरह आयुष नर्सिंग की भर्ती को भी सर्जित किया जाए.

आयुष नर्सिंग के छात्रों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, AYUSH Nursing students protest at Collectorate
आयुष नर्सिंग के छात्रों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

By

Published : Mar 13, 2020, 11:22 AM IST

झुंझुनू. आयुष नर्सिंग के छात्रों की ओर से यहां झुंझुनू जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया गया. आयुष नर्सिंग संघर्ष समिति की मांग है कि 2013 में जेएनएम और एएनएम की भर्ती हुई थी. जिसमें 2013 में कटौती की गई थी, लेकिन अब उसे फिर सृजित किया गया है.

आयुष नर्सिंग के छात्रों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

ऐसे में अब छात्रों ने मुख्यमंत्री से मांग कि है कि 2013 में आयुष नर्सिंग की भर्ती में जो कटौती की गई थी उसे भी फिर से सृर्जित किया जाए. पदों में कटौती की वजह से कई छात्र भर्ती से वंचित रह गए हैं. जिनका मेरिट में स्थान आ गया था. ऐसे में अगर ये पद फिर से सर्जित हो जाते हैं, तो बड़ी संख्या में बेरोजगार आयुष नर्सिंग अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सकेगा. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी भर्ती की फिर से औपचारिकता नहीं करनी पड़ेगी.

पढ़ें-यूथ कांग्रेस में संघर्ष करने का नतीजा है कि पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दियाः नीरज डांगी

1005 पदों को फिर सर्जित करे सरकार

इस भर्ती में 1605 पदों पर भर्तियां हुई थी. जिनमें 600 पदों पर नियुक्ति दे दी गई है और 1005 पदों पर कटौती की गई थी. अब 1005 पदों को फिर सृर्जित करके भर्ती पूरी की जाए. छात्रों का कहना है कि अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो आगामी आने वाले दिनों में धरना दिया जाएगा. साथ ही उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा. वहीं, छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details