झुंझुनू. जिले में रविवार रात को हुई बरसात से जहां सर्दी का असर बढ़ गया है, वहीं बरसात के बाद ओस की बूंदों से फसलों को फायदा हुआ है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. बरसात के बाद चली ठंडी हवा के कारण दिन का तापमान 4 और रात के तापमान में भी 0.6 डिग्री की गिरावट हुई है. वहीं दोपहर बाद शुरू हुई हल्की बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी रहा.
बरसात के मौसम ने बढ़ा दी ठिठुरन-
सुबह ठंडी हवा के साथ ओस की बूंदों से जमीन गीली हो गई, सूरज भी दिनभर बादलों के पीछे छिपा रहा. जिससे सर्दी का असर बढ़ गया. हालांकि पिछले दिनों सूरज निकलने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई लेकिन बरसात ने मौसम में ठिठुरन को बढ़ा दिया है.