झुंझुनू. राज्य सरकार की ओर से हाल ही में किए गए पंचायत परिसीमन के विरोध में वाम दल भी उतर आये हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सोमवार को झुंझुनू जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है. साथ में प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि जब तक सही तरीके से पंचायत परिसीमन नहीं होता है तब तक धरना जारी रहेगा. वामपंथी नेताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेताओं के इशारों पर ही परिसीमन किया गया है और किसी भी तरह से राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश की जा रही है.
गांव की सीमा तक नहीं मिलती
पार्टी के जिला सचिव रामचंद्र कुलहरी ने कहा कि कई गांव के तो आपस में सीमाएं तक नहीं मिलती हैं. वहीं कही दूरी इतनी ज्यादा है कि पंचायत मुख्यालय जाने के लिए भी लोगों को 7 से 10 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर करना पड़ेगा. लेकिन, कांग्रेस पार्टी ने अपने लोगों को फायदा देने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों को सदा के लिए परेशानी में डाल दिया है.