झुंझुनू.चूरू जिले के राजगढ़ निवासी एक सौतेले मां-बाप की ओर से झुंझुनू जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के एक गांव में 80 हजार रुपए लेकर शादी के लिए एक नाबालिग बेच दी गई थी. इस मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रसंज्ञान लिया है.
दरअसल, सौतेले बाप ने 80 हजार लेकर 14 साल की बेटी की शादी कर दी थी. इसकी शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग मानकर उसे सखी सेंटर भेजा. इस दौरान जांच में बच्ची नाबालिग मिली. इस मामले में कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ था और मामला सुर्खियों में आने के बाद बाल आयोग ने जांच समिति का गठन किया है.
3 सदस्यों की समिति ने की जांच
आयोग ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्य समिति बनाई है. इस जांच समिति के 3 सदस्य झुंझुनू आए हैं. आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मामले की जांच के लिए आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा, विभाग के उपनिदेशक पवन पूनिया और बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रिया चौधरी को शामिल करते हुए समिति का गठन किया है.