राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुद के बेटे को आगे लाने और दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने में जुटे हैं सीएम: पूनिया

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया मंडावा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को बूथ सम्मेलन में भाग लेने झुंझुनू आए. इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी के दर्शन किए. शाकंभरी से मंडावा जाते समय पूनियां ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया,State President Satish Poonia

By

Published : Oct 11, 2019, 11:44 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश के 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा एक रणनीति बनाकर चल रही है. इस रणनीति के तहत ही मंडावा से सुशीला सीगड़ा को टिकट दिया गया है. भाजपा में आज लगभग सभी दलों से आए हुए लोग हैं, जो आते हैं उनका स्वागत है.

मंडावा जाते समय पूनियां ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की

बता दें कि सतीश पूनियां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी के दर्शन करने पहुंचे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूनियां ने न सिर्फ विधानसभा उपचुनावों को लेकर रणनीति के बारे में बताया बल्कि सूबे के सीएम अशोक गहलोत पर भी जमकर वार किया.

पढ़ें- खींवसर से भाजपा-आरएलपी गठबंधन के लिए बुरी खबर...मंडल अध्यक्ष सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए पूनियां ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर है. रोजाना बदमाशों के बुलंद हौसले जनता में भय बढ़ा रहे हैं. कानून व्यवस्था को लेकर आज राजस्थान में शर्मनाक हालात हैं.

दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने में जुटे हैं सीएम: पूनियां

पूनियां ने ये भी कहा कि राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी आलाकमान के राष्ट्रीय स्तरीय नेता और सनी देओल जैसे स्टार प्रचारक भाजपा के लिए वोट मांगने आएंगे. मंत्री ने बताया कि उन्होंने शाकंभरी माता के दर्शन करके देश, प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details