राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिड़ावा के युवक ने छतीसगढ़ के सीएम को दी धमकी, कहा- 1.5 करोड़ दो नहीं तो खोल देंगे तुम्हारी पोल

झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को धमकी देने का मामला सामने आया है. युवक ने सीएम को पत्र लिखकर 1.5 करोड़ रुपए की मांग की है. मामला सामने आते ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने चिड़ावा पुलिस के सहयोग से युवक को दस्तयाब कर लिया है.

छत्तीसगढ़ के सीएम को धमकी भरा पत्र, Chidawa Police News
छत्तीसगढ़ के सीएम

By

Published : Jan 7, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 4:58 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा के एक युवक की ओर से छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर 1.5 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में चिड़ावा के एक युवक को छतीसगढ़ पुलिस ने चिड़ावा से दस्तयाब कर लिया है. वहीं, युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है.

युवक ने छतीसगढ़ के सीएम से मांगे 1.5 करोड़ रुपए

बता दें कि कस्बे के वार्ड 1 निवासी रवींद्र ने छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को धमकी भरा पत्र लिखा. पत्र में उसने कहा कि अगर उसे 1.5 करोड़ रुपए नहीं मिले तो वो सरकार के घोटालों की पोल खोल देगा. वहीं, मामला सामने आते ही छतीसगढ़ पुलिस सक्रिय हुई और चिड़ावा पुलिस के सहयोग से वार्ड 1 के युवक को दस्तयाब कर ली है. पुलिस युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ छतीसगढ़ ले गई है. हालांकि, युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है.

पढ़ें- हादसे में मौत: मेडिकल बोर्ड से पीएम और 7 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर माने परिजन

चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि कस्बे के वार्ड 1 निवासी रविन्द्र ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को धमकी भरा पत्र लिखा था. पत्र में उसने लिखा कि अगर उसे डेढ़ करोड़ रुपए नहीं मिले तो वो सरकार के घोटालों की पोल खोल देगा. उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को 9 बजे छतीसगढ़ पुलिस चिड़ावा आई. उन्होंने बताया कि पुलिस एक लेटर लेकर आई थी, जिसमें छतीसगढ़ के सीएम को धमकी भरा लेटर लिखा गया था. चिड़ावा पुलिस ने दस्त्याब कर छतीसगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

Last Updated : Jan 7, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details