झुंझुनू.सेना से जुड़ी और देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं में शामिल एक सरकारी स्कूल में कुकर्म के मामले में बाल संरक्षण आयोग भी बेहद सख्ती बरत रही हैं. आयोग ने पहले अपनी टीम भेजी थी और अब इसके बाद खुद बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी जांच करने पहुंचीं. मामले को लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा है कि जब उनको एक दर्जन भर बच्चों के साथ इतनी प्रतिष्ठित संस्था में कुकर्म की जानकारी मिली तो खुद उनकी भी रूह कांप गई. इस घटना से उनका मन भी बेहद विचलित हो गया था. जानकारी मिलने के तुरंत बाद कमेटी का गठन कर घटना की जांच करने के लिए भेजा गया. इसके बाद भी उनका मन नहीं माना और अब वे खुद जांच करने पहुंच आईं.
ये पढ़ेंः सरकारी स्कूल में हुए कुकर्म के मामले बड़ा खुलासा, सामने आई स्कूल प्रशासन की लापरवाही