राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश में एक विधान, एक संविधान बेहद जरूरी, मोदी सरकार के फैसले का स्वागत : बसपा विधायक - बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के फैसले के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं बसपा से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने भी मोदी सरकार के इस फैसले को जरूरी बताते हुए इस निर्णय का स्वागत किया है.

MLA Rajendra Gudha News, BSP MLA Rajendra Gudha, MLA Gudha on Article 370, बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा, विधायक राजेंद्र गुढ़ा न्यूज, विधायक गुढ़ा अनुच्छेद-370 पर

By

Published : Aug 5, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 4:37 PM IST

जयपुर. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने और जम्मू कश्मीर के साथ रहे लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के मोदी सरकार के फैसले का केवल भाजपा विधायक ही नहीं बल्कि प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी से जुड़े विधायक भी समर्थन कर रहे हैं. बसपा के उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि देश में 2 संविधान और दो विधान नहीं चल सकते. इसलिए यह कदम ऐतिहासिक कदम है.

बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत

यह भी पढ़ें :भाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन

मोदी सरकार का यह कदम महत्वपूर्ण : गुढ़ा

बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा के अनुसार भारत देश में एक ही विधान और एक ही संविधान होना चाहिए. इस दृष्टि से केंद्र की मोदी सरकार का कदम बेहद महत्वपूर्ण है. उनका कहना रहा कि राजनीति से अलग वह केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं.

Last Updated : Aug 5, 2019, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details