राजस्थान

rajasthan

By

Published : Feb 17, 2020, 12:34 PM IST

ETV Bharat / state

भंवर सिंह की देह भारत लाने के लिए जारी हुआ इमरजेंसी सर्टिफिकेट, 18 दिन बाद आज पहुंचेगा शव

इराक में झुंझुनू के रहने वाले भंवर सिंह का शव सोमवार को घर पहुंच रहा है. बता दें कि शव को पहले इराक के इराकी एयरलाइन की फ्लाइट से दिल्ली लाया गया. उसके बाद सड़क मार्ग से शव को घर पहुंचाया जा रहा है.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, शेखावाटी के भंवर सिंह ,
बगदाद से 18 दिन बाद पहुंच रहा भंवर सिंह का शव

झुंझुनू.जिले की नवलगढ़ पंचायत समिति से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित नाहरसिंघानी गांव के भंवर सिंह का शव सोमवार को घर पहुंच रहा है. बता दें कि 18 दिन के संघर्ष के बाद उनके शव को लाया जा रहा है.

बगदाद से 18 दिन बाद पहुंच रहा भंवर सिंह का शव

इराक के बगदाद से इराकी एयरलाइन की फ्लाइट से राजस्थान के झुंझुनू वासी भारतीय नागरिक भंवर सिंह का शव दिल्ली लाया गया है और उसके बाद सड़क मार्ग से शव को घर पहुंचाया जा रहा है. शव सोमवार तड़के दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा और वहां से शव हरियाणा और उसके बाद सिंघाना के रास्ते से सड़क मार्ग से आ रहा है.

भंवर सिंह के दो पुत्रियां और एक पुत्र

इराक के बगदाद में मजदूरी के लिए गए भंवर सिंह के दो पुत्रियां और एक पुत्र है. इनमें एक पुत्री 18 वर्ष की, दूसरी पुत्री 16 वर्ष की और पुत्र 13 वर्ष का है. सूचना मिलने के बाद 18 दिन से पथराई हुई परिजनों की आंखें अब फूट पड़ी हैं और घर में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : कोहरे का कहर: घंटों लेट चल रही दिल्ली पहुंचने वाली रेलगाड़ियां, देखें लिस्ट


जारी किया गया इमरजेंसी सर्टिफिकेट

बगदाद इराक स्थित भारतीय दूतावास से फोन पर युवा नेता चर्मेश शर्मा लगातार संपर्क कर रहे थे और उसके बाद उनको वहां से सूचित किया गया है. पहली बार एक मृत व्यक्ति के लिये इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी किया गया है और यह दूतावास के अधिकारियों और यहां से संपर्क कर रहे लोगों की वजह से संभव हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details