झुंझुनू. जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित नुआ गांव में नाली के विवाद में महिला की मौत के बाद माहौल गरमा गया है. ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया और पुलिस पर भी निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करने की बात कही. जिसके बाद मौके पर पहुंचे झुंझुनू ग्रामीण उपाधीक्षक नील कमल मीणा और मंडावा थानाधिकारी मुकेश चौधरी की दिनभर की समझाइश के बाद आखिर रात 9 बजे के आस-पास ग्रामीणों ने शव लिया.
हत्या की दी है एफआईआर
मृतका के परिवार की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि एक राय होकर 3-4 लोगों ने हत्या के इरादे से महिला को धक्का दिया. बताया गया कि धक्का देने वाले पक्ष में साथ में ही थाने में भी परिवाद दे दिया और इसके बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के परिवार वालों को थाने चलने के लिए कहा. इसी बात को लेकर ग्रामीण गुस्सा हो गए और हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अस्पताल मे एकत्रित हो गए.