झुंझुनू. जिले की मुकुंदगढ़ पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (planning of robbery busted by police in Jhunjhunu) है. इन आरोपियों के कब्जे से 6 अवैध पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, 4 खाली कारतूस और एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई है.
डकैती की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, 6 अवैध पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस और 4 खाली कारतूस बरामद
झुंझुनू की मुकुंदगढ़ पुलिस ने डकैती की योजना बनाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 6 पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, 4 खाली कारतूस और एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई (3 miscreants arrested in Jhunjhunu with arms) है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि डकैती की योजना बनाते हुए जयंत उर्फ देवा,महिपाल और सुनील गुर्जर को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से छह पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, खाली कारतूस और एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई है. आरोपियों को रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है. इसके अतिरिक्त मैगजीन और मोटरसाइकिल भी आरोपियों से जब्त की हैं. वहीं दो आरोपी विजेंद्र और अंकित फरार होने में कामयाब हो गए.
पढ़ें:जोधपुर: लोहावट में डकैती की योजना बना रहे चार बदमाश गिरफ्तार, मिला अवैध हथियारों का जखीरा