खेतड़ी. बनवास की कंचनिया की ढाणी में पिछले एक सप्ताह से जंगली जानवर का आतंक फैला हुआ है. एक सप्ताह में ही जंगली जानवर ने बाड़ों में बंधी एक दर्जन बकरियों को मार डाला. सोमवार रात को ढाणी के मनीराम सैनी की बाड़े में बंधी दो बकरियों को मार डाला गया.
मनीराम सैनी ने बताया कि घर के पास में ही बाड़ा बनाया हुआ है. इसमें सरलता से कोई जानवर घुस भी नहीं सकता. वहां पर बकरियों को बांध रखा था, लेकिन जंगली जानवर ने कंटीली झाड़ियों को भी तोड़ दिया और बकरियों को मार डाला. जब जानवरों की कहराने की आवाज आई, तो वहां जाकर देखा. मनीराम ने देखा कि एक छोटे पैंथर जैसा जानवर बाड़े से निकलकर भागा.
पढ़ेंःपैंथर का बकरियों पर हमला, 8 बकरियों का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत
एक सप्ताह में दर्जनभर बकरियों को जंगली जानवर ने मार डालाः कंचनिया की ढाणी की घटना के बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए तथा आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि अब तो पशु रखना भी मुश्किल हो गया है. ढाणी के रोहतास सैनी ने बताया कि एक सप्ताह में ही दर्जनभर बकरियों को जंगली जानवर ने मार डाला. 4 मई को लीलाराम पुत्र गणपत सैनी की 7 बकरियों को मार डाला. उससे 2 दिन पहले ही प्रहलाद सैनी की दो बकरियों को जंगली जानवर ने मार डाला. पूरी ढाणी के लोग दहशत में हैं. पीड़ितों ने वन विभाग से जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की है.
पढ़ेंःPanther attack in Ajmer: पैंथर ने किया 4 बकरियों का शिकार, अन्य 4 को किया गंभीर घायल, दहशत में ग्रामीण