झालावाड़. जिले में सोमवार को राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले पटवारियों ने वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए 3600 पे ग्रेड देने की मांग को लेकर मिनी सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला पटवारियों ने महिला दिवस पर 1 दिन का उपवास रखकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.
पटवारियों ने उपवास रखकर जताया विरोध महिला पटवारियों का कहना है कि पूरी दुनिया में आज महिलाओं के अधिकारों की बात हो रही है. ऐसे में आज उनको भी उम्मीद थी कि वह खुद भी फील्ड में जाएंगे और लोगों के लिए अच्छा काम करेंगे, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण आज उन्हें सड़कों पर बैठना पड़ रहा. महिला दिवस पर भी 1 दिन का उपवास रखना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमें न तो फ्री की यात्राएं चाहिए ना ही कोई उपहार चाहिए। हमें सिर्फ हमारा अधिकार जो कि 3600 पे ग्रेड है.
पटवारियों ने कहा कि पिछले 21 दिनों से पटवारी जयपुर में शहीद स्मारक पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक हमारी मांगे नहीं मानी है. ऐसे में आज फिर से उनके ओर से वेतन विसंगतियों को दूर करने और पटवारियों को 3600 पे ग्रेड देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है. जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक उनके की ओर से इसी तरीके से आंदोलन किया जाता रहेगा.
महिलाओं को रोडवेज में मुफ्त यात्रा
राजस्थान सरकार पिछले कई सालों से महिला दिवस पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात देती हुई आ रही है. जिसमें राजस्थान की सभी सीमाओं तक जहां तक राजस्थान रोडवेज की बस जाती है. वहां तक महिलाएं मुफ्त में यात्रा करती है. ऐसे में इस बार भी महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिली है, जिसपर जिले की महिलाएं पर्यटन स्थलों पर घूमने निकली.