राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर ग्राम पंचायत सतर्क, तैयारियां पूरी

मंगलवार को झालावड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में कर्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ हो जाएगा. इसे देखते हुए पुलिस और ग्राम पंचायत पहले से ही चौकन्ना हो गए हैं. ऐसे में मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

झालावाड़, preparations before fate

By

Published : Nov 11, 2019, 5:40 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के श्रीराम संध्याघाट नेवज नदी पर ग्राम पंचायत की ओर से कार्तिक पूर्णिमा की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. मंगलवार को इस मेले का आयोजन किया जाना है.

कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर ग्राम पंचायत और पुलिस की ओर से सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे

मेले में लगने वाले बाजार सजने शुरू हो गए हैं इसके अलावा नदी के किनारे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भी आरंभ हो गया है. नेवज तट पर शिव मंदिर के किनारे यो सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा हो रही है. कथा सुनने के लिए काफी संख्या में भक्तगण पहुंच रहे हैं. कस यानी (मंगलवार) से कार्तिक पूर्णिमा महा स्नान की भी शुरूआत हो जाएगी. कार्तिक पूर्णिमा के मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्नान स्थल और मेले में पुलिस एवं ग्राम पंचायत की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पढ़ें:जमीनी विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में बुजुर्ग महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि प्राचीन रामायण काल से ही पत्थरों पर वानर, हाथी और विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओं के पैरों के पद चिन्ह आज भी पत्थरों पर सुशोभित है. इसलिए इस नदी को श्री राम 'सनेही घाट' के नाम से भी जाना जाता है. कार्तिक मेले को देखने को लिए राजस्थान ही नहीं बल्कि विभिन्न जगहों से हजारो की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details