झालावाड़. जिले में शुक्रवार को चाकूबाजी की दो घटनाएं सामने आई हैं. शहर के आजाद मार्केट में शुक्रवार दोपहर को एक नाबालिग चाकूबाजी की वारदात में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के कुछ ही घंटे के भीतर जिले के बकानी कस्बे में भी चाकूबाजी की दूसरी वारदात सामने आई. दोनों ही मामलों में घटना का कारण दो किशोरों के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है.
बकानी थाना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कस्बे के पिंजारा मोहल्ले में शुक्रवार को दो किशोरों के बीच आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल अल्फेज को बकानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को बकानी कस्बे के रहने वाले अल्फेज और समीर के बीच तेज गति से बाइक चलाने को लेकर विवाद हो गया था, लेकिन समझाइश के बाद दोनों वहां से चले गए थे. इसके बाद देर रात ये घटना घटित हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.