झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. झालावाड़ में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ऐसे में जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 499 पर पहुंच गई है. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ लैब में प्रथम चरण में 354 सैंपल और दूसरे चरण में 92 सैंपल जांचे गए हैं, जिसमें 7 लोग झालावाड़ के पॉजिटिव निकले हैं और एक कोटा का युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.
यह भी पढ़ें-Corona Upate : प्रदेश में 328 नए पॉजिटिव केस...आकड़ा पहुंचा 38,964...अबतक 650 की मौत
कोरोना के नए मामलो में एक झालरापाटन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कैदी है, वहीं एक महिला जो नौकरानी का काम करती है, वह भी पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा धरोनिया में गर्भवती महिला और बुजुर्ग महिला, जिनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उनका सैंपल करवाया गया था. अब उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें-जोधपुर एयरबेस बैकअप प्लान के लिए तैयार, मौसम बिगड़ा तो अंबाला की जगह जोधपुर में होगी लैंडिंग
साथ ही भालता और रलायती गांव के एक-एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि जयपुर में इलाज करवा रही भवानी मंडी की महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. बता दें कि झालावाड़ में अब तक 499 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 413 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं.