राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक की पिटाई के बाद झालावाड़ में तनाव, गंगधार क्षेत्र छावनी में तब्दील...आगजनी के बाद इंटरनेट बंद - jhalawar news

झालवाड़ के गंगधार क्षेत्र में दो गुटों के बिच उपजा विवाद थाने तक पहुंच गया. जिसके बाद दोनों गुटों में पत्थरबाजी से हालात बिगड़ गए. आक्रोशित भीड़ ने कई जगहों पर आग लगा दी और पुलिस की गाड़ियों पर भी पत्थर बरसाए. हालात बिगड़ते देख यहां इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं.

ruckus in gangdhar of jhalawar
युवक की पिटाई के बाद झालावाड़ में तनाव

By

Published : Jul 20, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 12:02 PM IST

झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के गंगधार कस्बे में ग्रामीण युवक के साथ मारपीट करने के मामले में दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हालात को काबू में करने के लिए लगातार दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है. वहीं, पत्थरबाजी से हालात और खराब हो गए, जिसके बाद भड़के लोगों ने आगजनी शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार एक पक्ष द्वारा विवाद में पथराव करने पर पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया. वहीं, झालावाड़ से पुलिस बल गंगधार के लिए रवाना हो गया, साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण सिंधु भी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान थाना अधिकारी संजय प्रसाद मीणा, डीएसपी ब्रजमोहन मीणा और कवरेज के दौरान एक पत्रकार के भी चोंटें आई है.

युवक की पिटाई के बाद झालावाड़ में तनाव

तनाव बढ़ने की स्थिति में पुलिस व जनप्रतिनिधि मौके पर मामले को शांत करने के लिए लगे हुए हैं. वहीं, गंगधार कस्बे को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, देखते-देखते तनाव इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष की लकड़ी की आरा मशीन में आग लगा दी, जिससे आरा मशीन जलकर राख हो गई. साथ ही आसपास के मकानों में भी तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कर काबू में किया. वहीं, दोनों पक्षों के लोगों को अपने-अपने घरों को भेजा गया.

पढ़ें :राजस्थान में पुलिस पर फायरिंग, हेड कांस्टेबल को मारी गोली...इंस्पेक्टर से छीनी कार

क्या है पूरा मामला : झालावाड़ जिले के गंगधार कस्बे में सोमवार को एक युवक के साथ मारपीट के बाद दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. देर रात बेकाबू भीड़ ने पुलिस के वाहनों पर भी पत्थरबाजी की. आरा मशीन को आग के हवाले कर दिया. तनावपूर्ण स्थिति को देख एसपी किरण कंग मौके के लिए रवाना हुईं.

इधर संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने गंगधार, भवानीमंडी और पिड़ावा उपखंड के सीमाई क्षेत्रों में सोमवार रात 12 बजे से अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ अफवाह पर रोक लगाई जा सके.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी...

क्या है स्थिति :मामले की जानकारी मिलने पर संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा, कोटा रेंज आईजी, झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा और पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण सिद्धू भी अतिरिक्त पुलिस बल लेकर गंगधार पहुंच गए हैं. फिलहाल गंगधार व चौमेहला कस्बों में भारी पुलिस जाब्ता तैनात है. साथ ही क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के साथ-साथ इंटरनेट सेवाएं भी 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं. वहीं पुलिस ने मामले में अब तक एक पक्ष के 3 तो दूसरे पक्ष के 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details