झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के गंगधार कस्बे में ग्रामीण युवक के साथ मारपीट करने के मामले में दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हालात को काबू में करने के लिए लगातार दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है. वहीं, पत्थरबाजी से हालात और खराब हो गए, जिसके बाद भड़के लोगों ने आगजनी शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार एक पक्ष द्वारा विवाद में पथराव करने पर पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया. वहीं, झालावाड़ से पुलिस बल गंगधार के लिए रवाना हो गया, साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण सिंधु भी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान थाना अधिकारी संजय प्रसाद मीणा, डीएसपी ब्रजमोहन मीणा और कवरेज के दौरान एक पत्रकार के भी चोंटें आई है.
तनाव बढ़ने की स्थिति में पुलिस व जनप्रतिनिधि मौके पर मामले को शांत करने के लिए लगे हुए हैं. वहीं, गंगधार कस्बे को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, देखते-देखते तनाव इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष की लकड़ी की आरा मशीन में आग लगा दी, जिससे आरा मशीन जलकर राख हो गई. साथ ही आसपास के मकानों में भी तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कर काबू में किया. वहीं, दोनों पक्षों के लोगों को अपने-अपने घरों को भेजा गया.